अमेरिकी कार्रवाई से टेंशन में चिली राष्ट्रपति, बोले-आज वेनेजुएला कल कोई और! जरा सोचो अगला कौन?
punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 07:07 PM (IST)
International Desk: चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने वेनेजुएला को लेकर सामने आ रही अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि किसी विदेशी देश द्वारा वेनेजुएला की ज़मीन पर सीधा नियंत्रण करने और वहां सैन्य अभियान जारी रखने की कोशिश की जा रही है, तो यह पूरी दुनिया के लिए एक बेहद खतरनाक उदाहरण साबित होगा।
🇨🇱🇻🇪 CHILE'S PRESIDENT: WHO'S NEXT AFTER VENEZUELA?
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) January 4, 2026
Gabriel Boric:
"Today it is Venezuela, tomorrow it could be any other country.
Given the announcement that a foreign state intends to exercise direct control over Venezuelan territory, and continue military operations until a… pic.twitter.com/uZDrZlRyJy
राष्ट्रपति बोरिक ने चेतावनी देते हुए कहा,“आज निशाने पर वेनेजुएला है, लेकिन कल कोई और देश भी हो सकता है।” उनका कहना है कि किसी देश में राजनीतिक बदलाव थोपने के लिए सैन्य ताकत का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कानून, संप्रभुता और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। इससे वैश्विक व्यवस्था में अराजकता फैल सकती है और शक्तिशाली देशों को कमजोर राष्ट्रों में दखल देने का खुला लाइसेंस मिल जाएगा।
Gabriel Boric-President of Chile:
— Real News (@DrNeculai) January 4, 2026
Today it is about Venezuela, under the pretext of narco-terrorism and the declared intention to control its resources; tomorrow it could be any other country, with any other excuse.
Sovereignty and international law are not optional. https://t.co/fbwDeM8rTz
बोरिक ने यह भी संकेत दिया कि इस तरह की कार्रवाइयों से लैटिन अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अस्थिरता बढ़ेगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि विवादों का समाधान संवाद, कूटनीति और शांतिपूर्ण तरीकों से किया जाए, न कि सैन्य हस्तक्षेप के जरिए। चिली के राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब वेनेजुएला को लेकर वैश्विक राजनीति में तनाव बढ़ा हुआ है और कई देशों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
