अमेरिका यूक्रेन को भेजेगा 37 करोड़ डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता, शामिल होंगे ये हथियार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 12:56 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका यूक्रेन को 37 करोड़ 50 लाख डॉलर की सैन्य सहायता के तहत मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाले क्लस्टर बम और रॉकेट, तोप और बख्तरबंद वाहन भेजेगा। 

अमेरिकी अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि इस सहायता के संबंध में अभी तक सार्वजनिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। 

अधिकारियों को बुधवार को इस संबंध में घोषणा किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि वैश्विक नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा में मुलाकात करने वाले हैं। इस नवीनतम पैकेज सहित अमेरिका ने फरवरी 2022 में रूसी सेना के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 56.2 अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता प्रदान की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News