अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में जोरदार भूकंप, सैन डिएगो के निकट लगे तेज झटके
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 06:12 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में सोमवार सुबह सैन डिएगो के निकट जोरदार भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 5.2 थी और इसका केंद्र सैन डिएगो के पूर्व में जूलियन नामक पर्वतीय शहर के पास था। भूकंप के कारण सैन डिएगो में अलमारियां हिल गईं तथा इसका असर उत्तर में लॉस एंजिलिस तक महसूस किया गया। जानकारी के मुताबिक शुरुआती भूकंप के बाद कई छोटे-छोटे झटके आए, हालांकि किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
दक्षिणी कैलिफोर्निया में कई बड़े भूकंप आए हैं जिनमें 1994 में लॉस एंजिल्स क्षेत्र के नॉर्थरिज में आया भूकंप भी शामिल है, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए। इसने घरों और बुनियादी ढांचे को अरबों डॉलर का नुकसान भी पहुंचाया।
1906 के सैन फ्रांसिस्को भूकंप, जिसने सुनामी भी पैदा की थी, जिसके कारण 3,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।