अमरीकी हवाई हमलों में सीरिया के 20 फीसदी जेट नष्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 04:37 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका  की ओर से पिछले हफ्ते सीरियाई हवाई ठिकाने पर किए गए हमले में राष्ट्रपति बशर अल असद के जंगी जहाजों के पांचवें हिस्से को नष्ट कर दिया है। पेंटागन प्रमुख जिम मैटिस ने एक बयान में कहा कि रक्षा विभाग का आकलन कहता है कि हमले ने ईंधन और गोलाबारूद स्थल, हवाई रक्षा क्षमता और सीरिया के 20 फीसदी विमानों को क्षतिग्रस्त या नष्ट कर दिया।

बता दें कि असद सरकार द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में कथित कैमिकल हमले के बाद अमेरिका ने सीरिया में 59 क्रूज मिसाइलें दागी थीं। असद सरकार के कैमिकल हमले की दुनियाभर में आलोचना हुई, लेकिन रूस मुस्तैदी से असद अल-बशर के साथ खड़ा दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News