ताइवान को लेकर US ने  लातिन अमरीकी देशों से वापस बुलाए राजदूत

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 05:48 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका ने शुक्रवार को उन 3  लातिन अमरीकी देशों के राजदूतों को वापस बुला लिया है जिन्होंने हाल ही में ताइवान के बजाय चीन से अपने राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए हैं। अमरीका ने कहा कि वह राजनयिकों से बातचीत करेगा। यह कदम तब उठाया गया है जब अमरीका ने चीन पर पिछले महीने ताइवान-चीन संबंधों को अस्थिर करने तथा पश्चिमी गोलाद्र्ध में ताइवान के सहयोगियों के जरिए ‘‘राजनीतिक हस्तक्षेप’’ के अभियान में शामिल होने का आरोप लगाया था।          

अमरीकी विदेश विभाग ने डोमिनिकन रिपब्लिक से राजदूत रॉबिन बर्नस्टीन, अल सल्वाडोर से राजदूत जीन मानेस और पनामा  प्रतिनिधि रॉक्सेन कैब्रल को वापस बुला लिया। ये तीनों प्रमुख, मरीकी सरकार के नेताओं से मुलाकात करेंगे ताकि उन तरीकों पर चर्चा की जा सके जिससे अमरीका मजबूत, स्वतंत्र, लोकतांत्रिक संस्थानों तथा मध्य अमेरिका और कैरिबियाई के जरिए अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन कर सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News