ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करने वाले प्रोफेसर ने अब कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 10:54 AM (IST)

न्‍यूयॉर्क:अमरीका के नए राष्‍ट्रपति चुने गए रिपब्लिकन नेता डोनाल्‍ड ट्रंप का भविष्‍य क्‍या होगा, इस बारे में एक अमरीकी प्रोफेसर ने भविष्‍यवाणी की है। इस प्रोफेसर का कहना है कि अंतत: ट्रंप पर महाभियोग चलाया जाएगा और उनकी जगह कोई दूसरा नेता लेगा।खास बात यह है कि इस प्रोफेसर ने ट्रंप की जबर्दस्‍त जीत की भविष्‍यवाणी भी की थी।प्रोफेसर ने अब कहा है कि अमरीका के नए राष्ट्रपति पर महाभियोग चलेगा और उन्हें व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ेगा।

वॉशिंगटन डीसी स्थित प्रोफेसर ऐलन लिचमैन ने भविष्‍यवाणी की है कि अमरीका के नए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप पर अंतत: रिपब्लिकन कांग्रेस द्वारा महाभियोग चलाया जाएगा।उनकी जगह उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस जैसे नेता लेंगे जिन्हें रिपब्लिकन कांग्रेस पसंद करती है और जिन पर वह भरोसा करती है।लिचमैन ने कहा,'मैं एक अन्य अनुमान लगाने जा रहा हूं। यह किसी प्रणाली पर आधारित नहीं है बल्कि यह मेरा साहस है।वे ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में नहीं चाहते हैं क्‍योंकि वे उन पर काबू नहीं रख सकते। वह अनुमान से परे हैं।वे पेंस को पसंद करते हैं जो बिल्कुल रुढ़‍िवादी, नियंत्रण में रहने वाले रिपब्लिकन हैं।लिचमैन ने कहा कि उन्‍हें पूरा यकीन है कि डोनाल्‍ड ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कोई काम कर या फिर अधिक खर्च कर किसी न किसी को महाभियोग चलाने का मौका देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News