US: मंच से लड़खड़ा कर गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, व्हाइट हाउस ने जारी किया यह बयान
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 06:31 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान फिसलकर गिर पड़े। हालांकि, उनके गिरने के तुरंत बाद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें उठाया और व्हाइट हाउस ने कहा कि वह ठीक हैं।
BREAKING: President Biden takes a fall on stage at the U.S. Air Force Academy graduationpic.twitter.com/BLef4F8eby
— The Spectator Index (@spectatorindex) June 1, 2023
दरअसल, प्रमाण पत्र देने के बाद बाइडेन जैसे ही आगे बढ़ें उनका पैस सैंडबैग (रेत से भरा बैग) में फंस गया और वह गिर पड़े। हालांकि, गिरने के तुरंत बाद उन्हें वायु सेना के एक अधिकारी के साथ-साथ उनके यूएस सीक्रेट सर्विस के दो सदस्यों द्वारा उठाया गया, वह जल्दी से उठे और वापस अपनी सीट पर चले गए। लेकिन, बाइडेन के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बाइडेन ने अमेरिकी वायुसेना अकादमी के स्नातकों को स्वयं को इस सेवा के लिए चुनने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब उनके पास एक ऐसी दुनिया में आगे बढ़ने का "महान विशेषाधिकार" है जो आने वाले वर्षों में और अधिक भ्रमित करने वाला होगा। हालांकि, स्नातकों को डिग्री सौंपने के बाद मंच पर ठोकर लगने से उनकी उपस्थिति बाधित हुई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा