वेनेजुएला की  कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी का अमेरिका को करारा जवाबः कहा- सत्ता पलट के दावे झूठे, यहां ट्रंप की ‘संक्रमित सरकार’ नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 01:51 PM (IST)

International Desk: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिका के नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन के दावों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट कहा है कि वेनेजुएला पर किसी भी विदेशी शक्ति का शासन नहीं है और देश का संचालन पूरी तरह उसकी अपनी सरकार कर रही है। राज्य संचालित चैनल VTV पर प्रसारित बयान में रोड्रिगेज ने कहा, “हम जनता के साथ मिलकर शासन कर रहे हैं। वेनेजुएला पर सिर्फ वेनेजुएला की सरकार का अधिकार है। कोई बाहरी एजेंट हमारे देश को नियंत्रित नहीं कर रहा।”यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका को वेनेजुएला तक “पूर्ण पहुंच” चाहिए और वहां एक संक्रमण प्रक्रिया चलाई जा रही है।

 

Venezuelan acting President Delcy Rodríguez denies that the US now controls Venezuela:

“The government of Venezuela governs in our country. No one else! There is no external agent that governs Venezuela. It is Venezuela; it is its constitutional government.” pic.twitter.com/yvhVfBvGHd

— Catch Up (@CatchUpFeed) January 7, 2026

डेल्सी रोड्रिगेज ने बताया कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद देशभर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और गिरफ्तार किए गए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की रिहाई की मांग कर रहे हैं। दोनों को 3 जनवरी की तड़के कराकास में हुए अमेरिकी ऑपरेशन के बाद हिरासत में लिया गया था और वे फिलहाल न्यूयॉर्क की मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद हैं। हालांकि, रोड्रिगेज की वैधता पर भी सवाल उठ रहे हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता और विपक्षी नेता मारिया कोरिना माचाडो ने उन पर भ्रष्टाचार, मानवाधिकार उल्लंघन और रूस व ईरान से संबंधों के गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

इन सबके बीच रोड्रिगेज ने अमेरिकी हमले में मारे गए लोगों की याद में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। उन्होंने कहा,“ये वे युवा थे जिन्होंने वेनेजुएला और राष्ट्रपति मादुरो की रक्षा करते हुए अपने प्राण दिए।”उन्होंने यह भी कहा कि वेनेजुएला युद्ध नहीं चाहता।“हम शांति का देश हैं। हम पर हमला किया गया, हमने आक्रमण नहीं किया।” उधर, राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला की अंतरिम अथॉरिटी अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल प्रतिबंधित तेल सौंपेगी, जिसकी बिक्री से मिलने वाली रकम अमेरिका नियंत्रित करेगा। इसे लेकर वेनेजुएला में अमेरिका की मंशा पर और सवाल खड़े हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News