प्रचार के आखिरी दिन बोले बराक ओबामा- भरोसे के लायक नहीं ट्रंप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 01:53 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 से पहले आखिरी दिन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए प्रचार करते हुए लोगों से सही उम्मीदवार को चुनने की अपील की।


दरअसल भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह अमरीकी शहर फिलाडेल्फिया में एक चुनावी रैली के दौरान ओबामा ने कहा कि आपको किसी के खिलाफ वोट करने की जरूरत नहीं है, आपको एक बहुत ही बेहतरीन प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के लिए वोट करना है।अमरीकी लोगों की तरह हिलेरी क्लिंटन भी मजबूत और सख्त हैं।


ओबामा को ट्रंप पर नहीं है भरोसा 
बराक ओबामा ने हिलेरी का प्रचार करते हुए लोगों से अपील की हम डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं कर सकते और जब बात न्यूक्लियर कोड की हो तो बिल्कुल नहीं।हम एेसे ऐसे शख्स के लिए वोट नहीं कर सकते जिसकी नजर में संविधान की कोई इज्जत ही नहीं।बराक ओबामा ने कहा कि हिलेरी जानती है उनकी सरकारी नौकरी उनके लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए है।

ओबामा ने कल न्यू हैंपशायर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ट्रंप के पास नौकरियों के क्षेत्र में देने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है।बता दें कि न्यू हैंपशायर चुनावी समीकरणों के लिहाज से अचानक एक अहम राज्य बनकर उभरा है,जिसके कारण डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान को उनका प्रचार करने के लिए ओबामा को उतारना पड़ा।इतना हा नहीं चुनावी सभा में डैमोक्रैटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हो रही रैली को संबोधित किया उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में आपको चुनना होगा एकता और विभाजन,ऐसी अर्थव्यवस्था जो सबके लिए हो या ऐसी जो केवल अमीरों के लिए हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News