Trump ट्रंप को मिली बड़ी जीत, अमेरिकी संसद ने पास किया 'Big Beautiful Bill', जानें इस टैक्स कटौती बिल की खास बातें

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 09:51 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ी राजनीतिक जीत दर्ज हुई है। उनका बहुप्रतीक्षित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' गुरुवार देर रात (स्थानीय समयानुसार) हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पारित हो गया। इसे ट्रंप के कार्यकाल की एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है। विधेयक अब सीनेट से भी पारित होने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा गया है जिस पर वे जल्द ही हस्ताक्षर करेंगे। 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के पास होने के बाद व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।

 

ट्रंप शुक्रवार को करेंगे हस्ताक्षर, 4 जुलाई को होगा समारोह

'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के पास होने के बाद व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे अपने बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं। इसे लेकर 4 जुलाई को एक हस्ताक्षर समारोह भी आयोजित किया जाएगा। 800 से ज़्यादा पन्नों के इस बिल को पास कराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने काफी मेहनत की है और यह उनके चुनावी वादों में से एक प्रमुख था।

PunjabKesari

क्या है 'बिग ब्यूटीफुल बिल'? जानें इसकी प्रमुख विशेषताएं

अगर आसान भाषा में समझें तो यह नया बिल 2017 में की गई टैक्स कटौती को स्थायी करने के लिए लाया गया है। यह विधेयक काफी अहम है, क्योंकि इसमें लगभग 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौती शामिल है, जिसका सीधा फायदा अमेरिकी नागरिकों को मिलने की उम्मीद है।

PunjabKesari

बिल की कुछ प्रमुख बातें:

  • टैक्स कटौती: विधेयक में लगभग 4.5 ट्रिलियन डॉलर की व्यापक टैक्स कटौती का प्रावधान है।

  • सीनियर सिटीजन को लाभ: जो सीनियर सिटीजन हैं उन्हें 6000 डॉलर तक का टैक्स डिडक्शन मिलने की संभावना है जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

  • चाइल्ड टैक्स क्रेडिट: चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को भी 2200 डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है जिससे परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी।

  • बॉर्डर सिक्योरिटी पर खर्च: इसके साथ-साथ एक और अहम बात सामने आई है, बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए साढ़े तीन सौ बिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं जो ट्रंप के 'सीमा सुरक्षा' के एजेंडे को मज़बूती देगा।

    PunjabKesari

'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' में और क्या-क्या है शामिल?

इस बिल की एक बड़ी खासियत मेडिकल और फूड असिस्टेंस में कटौती को माना जा रहा है जिससे सरकारी खर्चों पर नियंत्रण का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा डेट सीलिंग को भी 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है जो सरकार को अपनी उधार लेने की सीमा बढ़ाने की अनुमति देगा।

 

 

राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार इस एक बिल की वजह से टैक्स कट, मिलिट्री खर्च और बॉर्डर सिक्योरिटी को और मजबूती मिल सकती है। यह बिल ट्रंप के 'अमेरिका फर्स्ट' और 'आर्थिक विकास' के एजेंडे को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News