डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, One Big Beautiful Bill को अमेरिकी कांग्रेस ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 06:11 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित वन बिग ब्यूटीफुल बिल गुरुवार देर रात पास हो गया है जो उनके दूसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धि बताई जा रही है। इस विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति के साइन के लिए भेजा जाएगा। इस बिल के पास होने से ट्रंप की कई प्रमुख नीतियों को कानूनी ताकत मिल गई, जिनमें मास डिपोर्टेशन (बड़ी संख्या में प्रवासियों को वापस भेजना), सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ज्यादा खर्च, और पहले कार्यकाल की टैक्स छूट को आगे बढ़ाना शामिल हैं।


बिल में क्या-क्या है खास?

  1. $4.5 ट्रिलियन की टैक्स छूट: ट्रंप के पहले कार्यकाल की टैक्स रियायतों को बढ़ाया गया।

  2. सेना और सीमा सुरक्षा पर भारी निवेश: अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर निगरानी और अवैध प्रवासियों की धरपकड़ पर ज़ोर।

  3. प्रवासियों की बड़े पैमाने पर देश निकाला योजना (Mass Deportation)

  4. स्वास्थ्य योजनाओं में कटौती: Medicaid (गरीबों के लिए स्वास्थ्य बीमा) और खाद्य सहायता कार्यक्रमों में भारी कटौती।

  5. साफ ऊर्जा सब्सिडी खत्म: इलेक्ट्रिक वाहनों और ग्रीन एनर्जी को मिलने वाली सरकारी मदद खत्म कर दी गई।


किस तरह पास हुआ बिल?

  • यह बिल 218 वोट से पास हुआ जबकि 214 सांसदों ने इसका विरोध किया।

  • कुछ रिपब्लिकन सांसद शुरू में इस बिल के खिलाफ थे, लेकिन स्पीकर माइक जॉनसन ने पूरी रात मेहनत कर उन्हें मनाया।

  • डेमोक्रेट सांसद हकीम जेफ्रीज ने बिल पर विरोध जताते हुए लगभग 9 घंटे तक भाषण दिया, ताकि वोटिंग में देरी हो सके।

  • अब यह बिल 4 जुलाई, अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।


ट्रंप की प्रतिक्रिया

बिल के पास होते ही ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा: "यह अमेरिका के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण बिल है। अमेरिका आज दुनिया का सबसे 'हॉट' (प्रगतिशील) देश है!"


विवाद और आलोचना क्यों हो रही है?

  • गरीबों पर असर: रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बिल से 1.7 करोड़ लोगों की हेल्थ इंश्योरेंस छिन सकती है।

  • ग्रामीण अस्पतालों के बंद होने की आशंका भी जताई जा रही है।

  • डेमोक्रेट्स ने इसे "अमीरों के लिए टैक्स तोहफा और गरीबों के लिए कटौती" बताया है।

  • ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सब्सिडी खत्म होने से ट्रंप और एलन मस्क के बीच भी टकराव बढ़ गया है।

  • आलोचकों का कहना है कि यह बिल अमीरों को फायदा और मध्यम वर्ग व गरीबों को नुकसान पहुंचाएगा।


राजनीतिक असर क्या हो सकता है?

  • ट्रंप के इस जीत से उनके चुनाव अभियान को नया बल मिला है।

  • लेकिन डेमोक्रेट पार्टी को उम्मीद है कि 2026 के मध्यावधि चुनाव में जनता इस बिल के खिलाफ वोट देकर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में सत्ता पलट सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News