इजरायल तैयार, अब बारी हमास की: गाजा युद्धविराम पर ट्रंप का बड़ा दावा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 06:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इजरायल ने गाज़ा में 60‑दिन के युद्धविराम के लिए “आवश्यक शर्तों” पर सहमति व्यक्त की है। इस शांति प्रस्ताव को अब कतर और मिस्र की मध्यस्थता में हमास के सामने रखा जाएगा।
क्या कहा ट्रंप ने?
-
ट्रंप के मुताबिक, “मेरी टीम ने आज इजरायली अधिकारियों से लंबी और घनिष्ठ बातचीत की... और इजरायल ने शांति के लिए आवश्यक शर्तों को मंज़ूरी दी” ।
-
उन्होंने कहा:“मुझे उम्मीद है, मध्य पूर्व के हित में, कि हामास इस प्रस्ताव को स्वीकार करे, क्योंकि अब इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा — यह और बुरा ही होगा।”
-
ट्रंप का कहना है कि डील में कीमती समय का परिवहन, बंदूकबन्दियों की सुरक्षा और मानवीय सहायता शामिल हैं और अब यह हामास के स्तर पर विचाराधीन है ।
क्या है प्रस्ताव में?
एक न्यूज़ के अनुसार, प्रस्ताव में शामिल हैं :
-
हमास की ओर से 10 जीवित बंधकों और 18 मृत बंधकों की देह की रिहाई।
-
इजरायल द्वारा 125 जीवनदंडित बंदियों और 1,111 अन्य कैदियों की रिहाई, साथ ही 180 मृतक फिलिस्तीनियों का पार्थिव शरीर।
-
60 दिन का पूर्ण युद्धविराम, जिसमें मानवीय सहायता तुरंत UN या रेड क्रिसेंट के माध्यम से शामिल होगी।
-
युद्धविराम के दौरान स्थायी संघर्ष के लिए बातचीत की अनुमति।
क्या यह हामास स्वीकार करेगा?
-
हमास ने कहा है कि यह “अच्छा संकेत” है लेकिन शर्तों की पूरी तरह समीक्षा जारी है ।
-
हमास चाहता है कि इजरायल सैनिकों को पूरी तरह से गाजा से हटाए और स्थायी युद्धविराम की गारंटी दे।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया:
-
मिस्र, क़तर दलालों के रूप में सक्रिय, इस प्रस्ताव को शांति की दिशा में “शुरुआत” मान रहे हैं ।
-
यूके, संयुक्त राष्ट्र और अन्य पश्चिमी देश भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं लेकिन सभी का कहना है कि स्थायी समाधान की जरूरत है ।
क्या रहेगा आगे?
-
प्रस्ताव अब हमास की मंज़ूरी का इंतजार कर रहा है।
-
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू, 7 जुलाई को ट्रंप से व्हाइट हाउस में मिलेंगे — इस दौर में शांति प्रस्ताव की अंतिम रूपरेखा तय होगी ।
-
पिछले जनवरी‑मार्च के युद्धविराम से यह प्रस्ताव व्यवस्थित और व्यापक स्तर पर पहला प्रयास है।