ट्रंप की एलन मस्क को धमकी- धंधा बंद करो और भाग जाओ यहां से वर्ना..., मिला करारा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 04:30 PM (IST)

Washington:अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत में भूचाल आ गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  और टेस्ला-एक्स के प्रमुख एलन मस्क  के बीच तगड़ा टकराव शुरू हो गया है। ट्रंप ने मंगलवार को एलन मस्क को अमेरिका छोड़ने और  दक्षिण अफ्रीका लौट जाने की चेतावनी  दी। यह बयान उस समय आया जब ट्रंप ने Truth Social  पर मस्क के खिलाफ तीखा हमला बोला।

 

 तो मस्क की दुकान बंद! 
डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा- “इतिहास में शायद किसी भी इंसान को इतनी सब्सिडी नहीं मिली जितनी एलन को। अगर यह सब खत्म हो गया, तो उसे अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ेगा।”ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर सब्सिडी हटाई जाए तो अमेरिका  रॉकेट, सैटेलाइट और इलेक्ट्रिक कारों  पर अरबों डॉलर बचा सकता है।

 

मस्क की चुनौती
मस्क ने भी पलटवार में चुप्पी नहीं साधी। उन्होंने ट्रंप के “वन बिग ब्यूटीफुल बिल”  की कड़ी आलोचना करते हुए इसे  “घृणित और खतरनाक”  बताया। मस्क ने सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी कि अगर यह बिल पास हुआ तो वे एक नई राजनीतिक पार्टी  बना सकते हैं>।उन्होंने कहा “अगर दोनों पार्टियां देश को नुकसान पहुंचा रही हैं, तो बदलाव ज़रूरी है।” 

   

दरार की वजह
दोनों के बीच दरार जून की शुरुआत में उस समय सामने आई, जब मस्क ने ट्रंप के बजट प्रस्तावों और EV टैक्स क्रेडिट में कटौती  की आलोचना की थी। तब से मस्क, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों से नाराज हैं और तीसरे विकल्प की बात कर चुके हैं। इस ताज़ा जुबानी जंग से ये साफ हो गया है कि अमेरिका की राजनीति अब  टेक्नोलॉजी बनाम ट्रम्पिज़्म की दिशा में बढ़ सकती है। एलन मस्क जैसे टेक अरबपति का राजनीति में खुला हस्तक्षेप और नई पार्टी बनाने की धमकी, ट्रंप की सत्ता की संभावनाओं पर असर डाल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News