अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में जीता 3 हफ्ते पहले मर चुका वेश्यालय मालिक

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 01:11 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में एक एेसा मामला सामने आया है जिससे अमेरिका की चुनाव प्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। यहां एक ऐसा उम्मीदवार जीत गया है जिसकी तीन हफ्ते पहले मौत हो चुकी है। शख्स का नाम डेनिस होफ (72)  है जो निवाडा का जाना पहचाना नाम थे। डेनिस के अमेरिका में कई लीगल वेश्यालय चलते हैं। PunjabKesari72 साल के होफ निवाडा से ही चुनाव लड़ रहे थे। 16 अक्तूबर को अपने वेश्यालय में अपना जन्मदिन मनाने के बाद उनकी मौत हो गई थी। बता दें कि होप ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के उम्मीदवार थे। मौत के बाद भी बैलट से उनका नाम नहीं हटा था, फिलहाल उन्हें 68 प्रतिशत वोट मिले हैं। होफ ने डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार लेसिया रोमनोव को बड़े अंतर से हरा दिया।PunjabKesariरिपब्लिकन पार्टी पहले ही तय कर चुकी थी कि वे होफ का नाम नहीं हटाएंगे। अब उनके जीतने पर पार्टी किसी और को उस जगह नियुक्त करेगी। बता दें कि होफ कुछ किताबें लिख चुके हैं और उन्होंने कुछ अडल्ट टीवी सीरिज में भी काम किया था। अमेरिका में वेश्यालयों पर लगनेवाले बैन के वह सख्त खिलाफ थे। बता दें कि नेवाडा अमेरिका का एकमात्र राज्य है जहाँ वैधानिक रूप से वेश्यालय चलाने की अनुमति है। 
PunjabKesariबुधवार को आए नतीजे ट्रंप के लिए मिले-जुले रहे। सीनेट में ट्रंप की पार्टी को जीत मिली है वहीं हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में डेमोक्रैट्स को बहुमत मिला। 2016 से अब तक ट्रंप की पार्टी ही दोनों सदनों में बहुमत में थी, लेकिन अब सत्ता के समीकरण बदल गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News