''चीन के प्रति झुकाव खत्म हो तो WHO में फिर शामिल हो सकता अमेरिका''

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 10:39 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने रविवार को कहा कि अगर WHO भ्रष्टाचार और चीन के प्रति झुकाव को खत्म करे तो उनका देश फिर से इसमें शामिल हो सकता है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से नाता तोड़ते हुए उसपर चीन के प्रति झुकाव रखने और कोरोना वायरस महामारी को लेकर जानकारियां छिपाने का आरोप लगाया था।

 

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने एबीसी न्यूज से कहा, 'राष्ट्रपति ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ में सुधार की जरूरत है। अगर उसमें सुधार होता है और भ्रष्टाचार तथा चीन के झुकाव खत्म होता है तो अमेरिका बहुत गंभीरता से इसमें दोबारा शामिल होने पर विचार करेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News