अमेरिका: मिशिगन के चर्च में भारी गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, 9 घायल, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 03:40 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में मिशिगन राज्य के ग्रैंड ब्लैंक स्थित एक चर्च में रविवार को हुई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी। यह घटना डेट्रॉइट के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक छोटे से समुदाय, चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स में हुई गोलीबारी के बाद भीषण आग लग गई। 

ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप के पुलिस प्रमुख विलियम रेने ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। रेने ने बताया कि हमलावर, जिसकी पहचान 40 वर्षीय पुरुष के रूप में हुई है। यह व्यक्ति अपनी कार चर्च में घुसाकर एक बड़े प्रार्थना सभा के दौरान भीड़ पर गोलीबारी करने लगा। पुलिस प्रमुख के अनुसार पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया। 

उन्होंने बताया कि आग पिछले एक घंटे में ही बुझाई गई थी, और उनका मानना है कि संदिग्ध ने 'जानबूझकर' चर्च में आग लगाई थी। इससे पहले, स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा था कि गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं और पूरा चर्च आग की चपेट में है। पुलिस ने लोगों से उस इलाके से दूर रहने का आग्रह किया क्योंकि आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयास जारी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्हें मिशिगन में हुई 'भयावह' चर्च गोलीबारी की जानकारी दी गई है। 

मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने कहा कि उन्हें ग्रैंड ब्लैंक में हुई गोलीबारी की जानकारी मिल रही है। व्हिटमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'ग्रैंड ब्लैंक समुदाय के लिए मेरा दिल टूट रहा है। कहीं भी, खासकर किसी पूजा स्थल पर हिंसा अस्वीकार्य है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News