ट्रंप की रैली में नकाबपोश शख्स ने महिला के ऊपर डाला काली मिर्च पाऊडर

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 02:10 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बन ही जाते है। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, दक्षिणी कैलिफोर्निया में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आयोजित रैली में एक नकाबपोश शख्स द्वारा आयोजक महिला के ऊपर काली मिर्च पाऊडर स्प्रे करने पर हिंसा शुरू हो गई।


दरअसल लॉस एंजिल्स के निकट बोल्सा चीका स्टेट बीच के घटनास्थल से फेसबुक पर वीडियो डाले गए हैं। जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति, स्प्रे करने वाले नकाबपोश को पीट रहा है। आयोजक जेनिफर स्टर्लिंग ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन पर अचानक हमला हुआ था और वे 12 व्यक्ति थे। 


स्थानीय पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोगों में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि 'द टाइम्स' के मुताबिक कैलिफोर्निया राजमार्ग पर गश्त कर रहे पुलिस ने एक नकाबपोश को उसके भागने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। ट्रंप समर्थन में हुई इस रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करके रैली करने वाले लोगों को धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया- 'आश्चर्यजनक समर्थन, हम अमरीका को फिर से महान बनाएंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News