Viral: इस शख्स को एेसे मिला खोया पर्स, साथ में मिला मजेदार पत्र आैर उपहार भी

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 12:18 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः अमेरिका के ओहामा में रहने वाले एक शख्स का फ्लाइट में खोया पर्स अचानक मिल गया। पर्स के साथ उसे एक मजेदार पत्र और उपहार भी मिला, जिसे देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हंटर शैमत्त (20) नामक यह शख्स अपनी बहन की शादी के लिए फ्लाइट से लाॅस वेगाास पहुंचा। जब वह अपने ठिकाने पर पहुंचा तो पता चला कि उनका पर्स गुम गया है। वह काफी परेशान हो गया। पर्स में 60 डॉलर कैश, 400 डॉलर का पे-चेक, बैंक कार्ड और पहचान पत्र था रखा था। इसीलिए इस शख्स को पूरी शादी के दौरान काफी परेशानी भी हुर्इ। इस शख्स को लगा कि शायद उसका पर्स ओहामा से वेगास आने वाली फ्लाइट में रह गया, इसलिए उन्होंने एयरलाइन्स को फोन करके मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 
PunjabKesari
 हंटर शैमत्त  ने बताया कि पर्स खोने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि दो दिन बाद उनकी बहन की शादी थी और बिना पहचान-पत्र और बैंक कार्ड के वे कार्यक्रम की तैयारी नहीं कर पा रहे थे। सबसे बड़ी बात ये थी कि पहचान पत्र खो गया था आैर उसे बनवाना आसान नहीं था। इतना ही नहीं, उन्हें वापस आेहामा भी जाना था आैर बिना आइडेंटिटी के वो फ्लाइट से नहीं जा पाए, जिसके चलते उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा। हंटर की मां जेनी शैमत्त भी इस बात से काफी तनाव में थीं। आेहामा आने के दो दिन बाद जैसे चमत्कार हो गया, जब हंटर को उनका पर्स डाक के जरिए वापस मिला।

इतना ही नहीं, पर्स में 60 की जगह 100 डॉलर कैश मौजूद थे। साथ ही पर्स लौटाने वाले ने एक मजेदार कमेंट के साथ खत आैर लिखा कि कि पर्स मिलने की खुशी एन्जॉय करो। पार्सल पर लिखे पते से जानकारी मिली कि उसे भेजने वाले शख्स का नाम टोड ब्राउन है, जो ओहामा में ही रहते हैं। पर्स में लिखा था कि टोड को वो ओहामा से डेनेवर जा रही फ्रंटियर फ्लाइट में बारह नंबर लाइन की एफ सीट पर प्लेन की दीवार के बीच में फंसा हुआ मिला था। उन्होंने रकम 100 डॉलर कर दी थी, ताकि हंटर अपना पर्स पाने की खुशी मना सकें। बाद में हंटर ने टोड ब्राउन को उत्तर देते हुए पर्स भेजने के लिए धन्यवाद दिया। ये सारी कहानी हंटर की मां ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक के अपने पेज पर सांझा की, जो देखते-देखते वायरल हो गर्इ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News