शख्स ने 664 रुपए की लॉटरी में जीता इतना बड़ा ईनाम, ऐश करेंगी कई पीढ़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 06:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः एक कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पड़ फाड़ कर देता है । कई बार इंसान की किस्मत बदलते देर नहीं लगती और  आदमी चुटकी में रंक से राजा बन जाता है। ऐसा ही कुछ अमेरिका के एक व्‍यक्ति के साथ हुआ जिसने किस्‍मत आजमाने के लिए सिर्फ  664 रुपए  खर्च किए और दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी लॉटरी जीत ली। ईनाम के तौर पर उसे इतना पैसा मिला है कि उसकी कई  पीढ़ियों  घर बैठकर खा सकती हैं। इस शख्‍स ने महज 8 डॉलर में एक लॉटरी खरीदी थी और जैकपॉट लगने पर उसे 56 करोड़ डॉलर की रकम मिली है।

PunjabKesari

दुनिया की सबसे बड़ी लॉटरी बेचने वाली कंपनी मेगा मिलियंस  की वेबसाइट के मुताबिक, इलीनॉइस के जरिए 6 डिजिट वाली लॉटरी खरीदने वाले शख्‍त के सभी नंबर मैच कर गए और उसने पहला इनाम जीत लिया। कंपनी की ओर से इनाम के तौर पर 56 करोड़ डॉलर (करीब 4,648 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. हालांकि, अगर शख्‍स ने अपना इनाम एकमुश्‍त कैश में लेना चाहा तो उसे 26.4 करोड़ डॉलर (2,191 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह लॉटरी के इतिहास में 9वीं सबसे बड़ी प्राइज मनी है। लॉटरी बेचने वाली वेबसाइट ने विजेता का नाम गुप्‍त रखा है। कंपनी ने बताया कि उसने 19-37-40-63-69 नंबर की लॉटरी खरीदी थी। इसके बाद 3 महीने तक इंतजार करना पड़ा। लॉटरी के नियमों के मुताबिक अगर इनाम की राशि 2.5 लाख डॉलर से ज्‍यादा होती है तो वह अपना नाम गुप्‍त रख सकता है।इससे पहले 26 मार्च को एक व्‍यक्ति ने 1.12 अरब डॉलर (9,296 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीती थी। यह लॉटरी के इतिहास में अब तक की 5वीं सबसे बड़ी जीत थी। 

PunjabKesari

ऊपर बताई राशि लॉटरी का पहला इनाम जीतने वाले की है, लेकिन इसके अलावा 9,44,852 अन्‍य लोगों ने भी 4 जून को हुए ड्रॉ में इनाम जीता है। इसमें 20 लोगों को 20 लाख (16.6 करोड़ रुपए) से 40 लाख डॉलर (33.2 करोड़ रुपए) का इनाम मिलेगा. इसके अलावा 34 लोगों को 10 लाख डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपए) का इनाम दिया जाएगा। किस्‍मत खुलने का सिलसिला अभी खत्‍म नहीं हुआ है। मेगा मिलियंस का कहना है कि शुक्रवार 7 जून को फिर ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें शुरुआती इनामी राशि 2 करोड़ डॉलर (166 करोड़ रुपए) रखी जाएगी।  अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्‍यादा लॉटरी जीतने वाला राज्‍य डेलवेयर रहा है, जहां अभी तक 10 पावरबाल विनर्स आ चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News