दुबई में एक और भारतीय की खुली किस्मत, इलेक्ट्रिशियन ने जैकपॉट में जीता करोड़ों का ईनाम
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 07:06 PM (IST)
दुबई: दुबई में एक और भारतीय की किस्मत खुल गई है। यहां भारत के 46 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन नागेंद्रम बोरुगद्दा ने जैकपॉट में करोड़ों का ईनाम जीता है। नागेंद्रम बोरुगद्दा सालों तक पैसों की बचत करने और समझदारी से निवेश करने के बाद दुबई में तकरीबन 2.25 करोड़ रुपए का यह नकद पुरस्कार जीता । ‘खलीज टाइम्स' में मंगलवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, आंध्र प्रदेश के नागेंद्रम बोरुगद्दा 2019 से नेशनल बॉन्ड में 100 दिरहम का निवेश कर रहे हैं।
2017 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे बोरुगद्दा की 18 वर्षीय एक बेटी और 16 वर्षीय एक बेटा है। अखबार ने बोरुगद्दा के हवाले से कहा, ‘‘मैं अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देने और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए संयुक्त अरब अमीरात आया था। यह जीत किसी सपने की तरह लगती है।''