अमेरिका-जापान और फिलीपीन के कोस्ट गार्ड जहाजों ने दक्षिण चीन सागर के पास किया अभ्यास

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 01:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  अमेरिका, जापान और फिलीपीन के कोस्ट गार्ड जहाजों  ने मंगलवार को विवादित दक्षिण चीन सागर के पास कानून प्रवर्तन अभ्यास किया। यह अभ्यास ऐसे समय किया गया, जब वाशिंगटन चीन के साथ बढ़ती तनावपूर्ण प्रतिद्वंद्विता के बीच एशिया में गठजोड़ को मजबूत करने के प्रयासों पर जोर दे रहा है।

 

इस अभ्यास के दौरान पत्रकार फिलीपीन की तटरक्षक गश्ती नौका ‘बीआरपी काब्रा' पर सवार थे। फिलीपीन तटरक्षक बल के उप-प्रवक्ता जॉन यबनेज ने कहा, "ये सभी अभ्यास भविष्य में संभावित परिदृश्यों में एक-दूसरे की सहायता करने में हमारी मदद करेंगे।"  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News