अमेरिका ने कराची में जारी किया हाई अलर्ट, चीनी हितों पर बलूच आत्मघाती हमले का खतरा
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 10:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका ने पाकिस्तान के कराची शहर और उसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूच विद्रोही समूहों द्वारा चीनी नागरिकों और चीन से जुड़ी परियोजनाओं (जैसे कि बंदरगाह, निर्माण, ऊर्जा प्रोजेक्ट आदि) को निशाना बनाए जाने की आशंका है।
खुफिया सूत्रों ने चेतावनी दी है कि बलूच ‘फिदायीन’ यानी आत्मघाती हमलावर किसी भी समय हमला कर सकते हैं। इस कारण अमेरिकी नागरिकों और संस्थाओं को कराची और उसके नजदीकी इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बलूच विद्रोही समूह लंबे समय से पाकिस्तान में चीन की मौजूदगी और निवेश का विरोध करते रहे हैं। उनका मानना है कि इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को फायदा नहीं होता और उनके संसाधनों का शोषण किया जा रहा है।