अमेरिका ने माहशा अमीनी की मौत के बाद ईरान पर लगाए और प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 07:35 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने 22 वर्षीय माहशा अमीनी की मौत के बाद ईरान सरकार के अधिकारियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को और पाबंदियां लगाईं। अमेरिकी वित्त कार्यालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण विभाग ने ईरान में इंटरनेट सेवा बंद करने, लोगों की आवाज दबाने और प्रदर्शनकारियों तथा नागरिकों के खिलाफ हिंसा को लेकर सात उच्चाधिकारियों पर वित्तीय पाबंदियां लगाई हैं। 

ईरान के आंतरिक और संचार मंत्रियों तथा कई कानून प्रवर्तन नेताओं पर भी पाबंदी लगाई गई है। गौरतलब है कि नैतिकता पुलिस (मॉरिलिटी पुलिस) ने हिजाब सही से नहीं पहनने के आरोप में सितंबर में अमीनी को हिरासत में लिया था। वह पुलिस स्टेशन में बेहोश हो गई और इसके तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News