अमरीका की मस्जिद में प्रार्थना दौरान ब्लास्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 11:35 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के मिनेसोटा के सबर्ब मिनियापोलिस की एक मस्जिद में उस समय IED विस्फोट हुआ जब लोग वहां सुबह की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हो रहे थे। यह जानकारी FBIने दी। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मस्जिद का नाम डार-अल-फारूक है। मस्जिद में जमा हुए लोगों और आसपास रहने वाले लोगों ने इस बात पर राहत की सांस ली है कि विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ। 

अधिकारियों के अनुसार, ब्लूमिंगटन इस्लामिक सेंटर में हुए विस्फोट में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन इसमें इमाम का कायार्लय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मिंगटन पुलिस प्रमुख जेफ पॉटस ने कहा कि जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने पाया कि धुएं और आग के कारण इमारत को नुकसान पहुंचा है।

गवर्नर मार्क डेटन ने टना की निंदा करते हुए संकल्प लिया कि वह जांच में कानून प्रवर्तन की मदद करेंगे़। उन्होंने कहा कि मिनेसोटा में रहने वाले किसी भी धर्म या किसी भी संस्कति के व्यक्ति के लिए पूजा करने का हर स्थान सुरक्षित एवं पवित्र होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News