अमरीका: प्रवासी माता-पिता को बच्चों से मिलाने के लिए हो रहा DNA टेस्ट,  वजह है खास

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 06:07 PM (IST)

 वॉशिंगटन : अमरीका-मेक्सिको सीमा पर अवैध प्रवासी मां-बाप से अलग किए गए बच्चों को उनसे मिलाने से पहले डीएनए टेस्ट किया जा रहा है। अधिकारी ने बुधवार देर शाम बताया, "बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इन बच्चों के माता-पिता होने का दावा कर तस्करी करना आसान है इसलिए पूर्ण जांच और बच्चों के माता-पिता होने की पुष्टि के बाद ही बच्चों को सौंपा जाएगा।"

अधिकारी ने हालांकि जानकारी देने से इंकार कर दिया कि क्या डीएनए जांच के लिए सहमति जरूरी है या स्टोरेज डेटाबेस के जरिए डीएनए की जांच की जाएगी। टेक्सास में गैरलाभकारी संस्था 'आरएआईसीईएस' की संचार निदेशक जेनिफर के.फाल्कन ने शरणार्थियों और प्रवासियों के लिए निशुल्क और कम दर पर कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराने की पेशकश की है। उन्होंने इस पूरे कदम को निंदनीय बताया है क्योंकि इस तरह के संवेदनशील डेटा को संग्रहित करने से सरकार इन बच्चों पर जीवनभर नजर रख सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News