अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कोरोना पर काबू पाने के लिए नए प्रतिबंध लगाए

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 05:27 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पेंटागन में कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने के लिए नए प्रतिबंध लागू किए हैं। रिपोटर् के मुताबिक नए प्रतिबंध गुरुवार से ही प्रभावी हो गए हैं जिसके अनुसार पेंटागन में अधिकतम कर्मचारियों की संख्या 80 फीसदी से घटाकर 60 फीसदी कर दी गई है। 

कोरोना का प्रभाव होने के बाद से ही हालांकि यहां कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा नहीं रही है। रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की इमारत पेंटागन में घुसते समय कर्मचारियों के तापमान को दो बार मापा जाएगा। यहां के कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी गयी है और वे जरुरत के अनुसार बीमारी की छुट्टी भी ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News