Video: मशहूर रेस्टोरेंट में चोरी करने गए कपल का माहौल देख बदला मूड, पहले बनाए संबंध फिर...,अजीब हरकत कैमरे में कैद !

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 04:08 PM (IST)

International Desk: अमेरिका में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। चोरी के इरादे से रेस्टोरेंट में घुसे एक कपल ने पहले रोमांस किया और फिर कैश व मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना एरिजोना के मशहूर ‘Mon Cheri’ कैफे की है, जो अपनी फूलों से सजी खूबसूरत सजावट के लिए जाना जाता है। शनिवार तड़के करीब 3:50 बजे, एक महिला और पुरुष हुडी पहनकर कैफे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि दोनों सीधे उस कोने में गए, जहां गुलाबों से सजी बैठने की जगह थी और वहां उन्होंने संबंध बनाए।

 

इसके बाद दोनों अंदर घुसे और 450 डॉलर नकद, एक iPhone और रम की बोतल चुरा ली। उन्होंने कैफे के दो दरवाजों को भी तोड़ दिया। कैफे की मालिक लेक्सी कैलिस्कन (Lexi Caliskan) ने बताया कि सुबह जब वह पहुंचीं तो देखा कि पूरा स्टैंड टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा“हमारा कैफे युवाओं के बीच फेमस है, लेकिन यह जगह रोमांस करने की नहीं है। उन्होंने जो नुकसान पहुंचाया है, वो बेहद शर्मनाक है।” फुटेज में चोरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि चोरी के दौरान उन्होंने मास्क हटा दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News