तिब्बत के लिए विशेष संयोजक नियुक्त करने की ट्रंप से अपील

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 10:19 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के 35 सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तिब्बत के लिए विशेष संयोजक नियुक्त करने की अपील की है । यह पद लंबे समय से रिक्त पड़ा है।  

टॉम लांटोस मानवाधिकार आयोग के जेम्स पी मैक गवर्न और रैंडी हल्टग्रेन ने 35 अन्य कांग्रेस सदस्यों के साथ ट्रंप को पत्र लिखा। पत्र में कहा गया, अमरीकी कांग्रेस के सदस्य होने के नाते हम आपसे अमरीकी विदेश मंत्रालय में तिब्बत के मुद्दे पर शीघ्र विशेष संयोजक नियुक्त करने की अपील करते हैं। कांग्रेस सदस्यों ने 21 जून को यह पत्र लिखा जो कल प्रेस के लिए जारी किया गया। इसमें सांसदों ने तिब्बत की धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई परंपराओं को संरक्षित करने की बात कही है। पत्र में कहा गया है कि तिब्बत के मुद्दे पर विशेष संयोजक के पास तिब्बत के धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई परंपराओं को संरक्षित करने की नीति का प्रचार प्रसार करने का अधिकार होता है।

सांसदों ने इसे तिब्बतियों के लिए कठिन समय बताया और कहा कि लगातार मूलभूत मानवाधिकारों का हनन और धार्मिक आजादी पर रोक की घटनाएं खास तौर पर हाल ही में एेतिहासिक तिब्बती संस्थान लारूंग गर में बड़े पैमाने पर की गई तोड़-फोड़, जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News