जापान के हवाई अड्डे पर फटा द्वितीय विश्व युद्ध का अमेरिकी बम, मच गया हड़कंप, 80 उड़ानें रद्द
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 06:48 PM (IST)
Tokyo: द्वितीय विश्व युद्ध ( World War II) के समय का एक अमेरिकी बम (US bomb) अचानक जापानी हवाई अड्डे पर फट गया। यह बम इस एयरपोर्ट में दफन था, लेकिन बुधवार को उसमें विस्फोट हो गया, जिससे हड़कंप मच गया । ब्लास्ट से ‘टैक्सीवे' में बड़ा गड्ढा हो गया और 80 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जापानी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूमि एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के मियाज़ाकी हवाई अड्डे पर जब बम विस्फोट हुआ, तब वहां कोई विमान नहीं था।
🇯🇵WWII BOMB EXPLODES AT JAPANESE AIRPORT
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 2, 2024
Miyazaki Airport in southwest Japan was temporarily closed after an unexploded American bomb from World War II detonated near its runway, creating a crater seven meters wide.
The explosion led to the cancellation of 87 flights operated… pic.twitter.com/mwJlXdSrAY
अधिकारियों ने बताया कि आत्मरक्षा बलों और पुलिस द्वारा की गई जांच से पुष्टि हुई है कि विस्फोट 500 पाउंड के अमेरिकी बम से हुआ था और अब कोई खतरा नहीं है। वे यह पता लगा रहे हैं कि अचानक विस्फोट किस वजह से हुआ। पास के एक एविएशन स्कूल द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में विस्फोट से डामर के टुकड़े हवा में फव्वारे की तरह उछलते हुए दिखाई दिए।
जापानी टेलीविज़न पर प्रसारित वीडियो में ‘टैक्सीवे' में एक गहरा गड्ढा दिखाई दिया। मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि हवाई अड्डे पर 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं तथा उम्मीद है कि बृहस्पतिवार सुबह तक परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना द्वारा गिराए गए कई बम बरामद हुए हैं, जो नहीं फटे हैं।