हवाई में एक अरब डॉलर की लागत से मिसाइल रक्षा राडार लगाएगी अमरीकी सेना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 09:58 AM (IST)

होनोलुलुः अमेरिकी सेना उत्तर कोरिया या अन्य किसी देश की ओर से दागी गयी बैलिस्टिक मिसाइलों की पहचान कर उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखने वाली मिसाइल रक्षा राडार प्रणाली हवाई में लगाना चाहती है। देश को मिसाइल हमलों से बचाने के लक्ष्य से लगाये जाने वाले इस राडार पर करीब एक अरब डॉलर का खर्च आएगा। यह प्रणाली फर्जी और असली मिसाइलों मे फर्क करन में सक्षम होगी।

फिलहाल नकली मिसाइल दाग कर मिसाइल रक्षा प्रणालियों को गुमराह कर दूसरी मिसाइल से सटीक निशाना साधा जा सकता है। हवाई से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर ब्रायन स्कात्ज का कहना है कि राडार अलास्का मिसाइलों को सटीक जानकारी प्रदान करेगा। अलास्का एक मिसाइल है , जिसका काम देश की ओर दागी गयी मिसाइलों को बीच में ही नष्ट करना है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News