क्राइस्टचर्च का बदला लेने की योजना बना रहा अमरीकी मुस्लिम सैनिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 03:28 PM (IST)

लास एंजलिस: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले का बदला लेने के लिए लास एंजलिस में बड़े पैमाने पर हमला करने की कथित योजना बनाने के आरोप में अमरीका के एक पूर्व मुस्लिम सैनिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बतौर सैनिक अफगानिस्तान में तैनात रहे 26 वर्षीय मार्क स्टीवन डोमिंगो को अरैस्ट किया गया है।

डोमिंगो पर पिछले सप्ताह लॉन्ग बीच पर आयोजित श्वेत राष्ट्रवादी रैली के दौरान आई.ई.डी. विस्फोट करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान लेने की योजना बनाने का आरोप है। अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, डोमिंगो को गत शुक्रवार को एक अंडरकवर एजैंट ने एक पैकेट दिया जिसे उसने बम समझ कर ले लिया।

डोमिंगो ने ऑनलाइन पोस्ट और एफ .बी.आई. के सूत्रों के साथ बातचीत में हिंसक जिहाद की बात स्वीकार की थी। वह मुसलमानों के खिलाफ होने वाले हमलों का बदला लेकर शहीद बनना चाहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News