अमरीका के नए NSA की नियुक्ति जल्द, ट्रंप लेंगे इंटरव्यू

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 12:48 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका का नया नैशनल सिक्युरिटी एडवाइजर (NSA) जल्द अप्वाइंट होगा। इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप 4 कैंडिडेट्स का बाकायदा इंटरव्यू लेंगे। इसके बाद अगले एक-दो दिन में एनएसए की नियुक्ति कर दी जाएगी। बता दें कि रूस के साथ रिलेशन रखने के आरोप में  NSA रहे माइकल फ्लिन को इस्तीफा देना पड़ा था।   ट्रंप ने फ्लोरिडा जाते वक्त रिपोर्टर्स से कहा, "मेरे पास कई लोग हैं जो ये जॉब पाना चाहते हैं। लेकिन मैं पहले 4 लोगों का इंटरव्यू लूंगा। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।" "मैं पिछले तीन-चार दिन से इस बारे में लगातार सोच रहा हूं। देखिए, आगे क्या होता है। वे चारों शख्स काफी काबिल हैं।

"व्हाइट हाउस के स्पोक्सपर्सन शॉन स्पाइसर के मुताबिक, "ट्रंप मौजूदा एक्टिंग  NSA रिटायर्ड ले.जनरल कीथ केलॉग, यूएन में यूएस एम्बेसडर रहे जॉन बोल्टन, ले. जनरल एचआर मैक्कास्टर और यूएस मिलिट्री एकेडमी के सुपरिंटेंडेंट ले.जनरल रॉबर्ट कास्लन का इंटरव्यू लेंगे।"  फ्लिन ने 14 फरवरी को  NSA पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था। फ्लिन पर आरोप था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के पहले रूस के सैंक्शन्स को लेकर वहां के एम्बेसडर से बात की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News