अमरीका और सऊदी अरब के बीच सीरिया तथा यमन को लेकर चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 01:07 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को सऊदी अरब के शाह मोहम्मद बिन सलमान को फोन कर सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और यमन की स्थिति पर चर्चा की। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक दोनों नेताओं ने आगामी ईद पर अफगानिस्तान में युद्धविराम के लिए उनके समर्थन के अलावा व्यापक पैमाने पर अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने पर चर्चा की।

पोम्पियो ने सऊदी अरब द्वारा सीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में स्थायिकरण की तत्काल जरुरत को समर्थन देने तथा रियाद के इराकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए शाह मोहम्मद बिन सलमान को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने यमन में जारी संघर्ष का समाधान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत के कार्य तथा पारस्परिक हितों के अन्य विषयों की भी समीक्षा की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News