इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सबूत जुटाने में ईराक की मदद कर सकता है संयुक्त राष्ट्र

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 01:05 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र का सुरक्षा परिषद एक ऐसे प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है जो संयुक्त राष्ट्र के जांच अधिकारियों को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ सबूत जुटाने में ईराक की मदद करने के लिए अधिकृत करेगा ताकि संभावित युद्ध अपराध के लिए आतंकवादियों को सजा दी जा सके।   


इस मामले पर चर्चा निजी होने की वजह से नाम न जाहिर करने की शर्त पर परिषद के एक राजनयिक ने बताया कि इसके लिए परिषद में अगले बृहस्पतिवार को मतदान होने की संभावना है।यह मसौदा प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से सबूत जुटाने में ईराक की मदद करने के लिए एक जांच दल के गठन की मांग करेगा ताकि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के द्वारा मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों और जातीय संहारों के लिए युद्ध अपराध का मामला तय किया जा सके।   


ईराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी ने पिछले महीने गुतारेस को यह कहते हुए पत्र लिखा था कि वह ब्रिटेन के साथ मिलकर एक मसौदा प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। मानवाधिकारों के वकील अमाल क्लूनी ने मार्च में ईराक के प्रधानमंत्री से संयुक्त राष्ट्र की सहायता मांगने की खातिर एक पत्र भेजने का अनुरोध किया था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News