रोहिंग्या लोगों की नौका डूबने से 60 से ज्यादा की मौत: संयुक्त राष्ट्र

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 06:11 PM (IST)

जिनेवा: बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नाव बांग्लादेश के पास पलट गई जिसमें डूबने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

संयुक्त राष्ट्र की विस्थापन मामलों की एजेंसी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के प्रवक्ता जोएल मिलमैन ने दुर्घटना का जिक्र करते हुए जिनेवा में संवाददाताओं से कहा,‘‘23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 40 लापता हैं और माना जा रहा है कि उनकी डूबने से मौत हो गई।’’उन्होंने कहा कि अब मृतक संख्या 60 के आसपास होगी।

प्रत्यक्षदर्शियों और हादसे में बचे हुए लोगों ने बताया कि नौका कल अशांत समुद्र में तट से कुछ ही मीटर दूर थी लेकिन मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते यह पलट गई।एक स्थानीय दुकानदार मोहम्मद सुहैल ने बताया कि वे हमारी आंखों के सामने डूबे।मिनटों के बाद ही लहरें शवों को तट पर ले आईं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News