यूक्रेन-फ्रांस के बीच रूस के खिलाफ खतरनाक डील: जेलेंस्की ने सबसे बड़े एयर डिफेंस एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:12 PM (IST)
International Desk: रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने अपनी सैन्य ताकत को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फ्रांस से 100 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह यूक्रेन का अब तक का सबसे बड़ा एयर डिफेंस एग्रीमेंट माना जा रहा है। जेलेंस्की इस समय पेरिस में हैं, जहां उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विस्तृत वार्ता की।
🇫🇷🇺🇦 Zelensky and Macron sign a declaration of intent for the purchase of French weapons to Ukraine.
— Spetsnaℤ 007 🇷🇺 (@Alex_Oloyede2) November 17, 2025
According to Zelensky, Ukraine will acquire 100 Rafale jets. (Over 10yrs)
Cool, another Wunderwaffe. Mind you, Ukraine isn't paying for any of this, European tax payers are. pic.twitter.com/FICSJlZCSE
इसी बैठक के दौरान राफेल विमानों की खरीद को लेकर समझौता पूरा हुआ। जेलेंस्की ने कहा कि यह सौदा यूक्रेन को “रूसी आक्रमण के खिलाफ मजबूत सुरक्षा क्षमता” देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 10 साल का रणनीतिक विमानन समझौता है। शुरुआती चरण में कुछ राफेल विमान फ्रांस के मौजूदा सैन्य बेड़े से भी दिए जा सकते हैं।
इस बीच रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमलों में तेजी ला दी है। पूर्वी यूक्रेन के बालाक्लिया शहर पर रूस ने मिसाइल हमला किया। इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 10 लोग घायल हुए, जिनमें तीन किशोर भी शामिल हैं। खार्किव क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि एक बहुमंजिला इमारत और कई वाहन हमले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। रूसी सेना जपोरिजिया क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे यूक्रेन की सुरक्षा स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है।यह सौदा यूक्रेन की वायु शक्ति को कई गुना बढ़ा सकता है। राफेल जैसे आधुनिक फाइटर जेट रूस के खिलाफ हवाई सुरक्षा और हमला करने की क्षमता दोनों को मजबूत करेंगे।
