टैरिफ विवादों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान... हर अमेरिकी को मिलेगी मोटी रकम, जानिए वजह
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:14 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने दावा किया है कि जल्द ही अमेरिका के हर आम नागरिक को 2,000 डॉलर की राशि दी जाएगी। यह पैसा उनके प्रशासन द्वारा वसूले गए टैरिफ रेवेन्यू से वितरित किया जाएगा।
ट्रंप ने Truth Social पर किया ऐलान
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं, वे मूर्ख हैं! उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बना था, जहां मुद्रास्फीति बेहद कम थी और शेयर बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छुआ था।
हर अमेरिकी को मिलेगा टैरिफ का डिविडेंड
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका टैरिफ के जरिए ट्रिलियंस डॉलर की कमाई कर रहा है। इन पैसों का इस्तेमाल न सिर्फ $37 ट्रिलियन के राष्ट्रीय कर्ज को घटाने में किया जाएगा, बल्कि इसे आम नागरिकों के बीच डिविडेंड के रूप में बांटा जाएगा। उनका दावा है कि हर अमेरिकी (उच्च आय वर्ग को छोड़कर) को जल्द ही कम से कम $2,000 की राशि मिलेगी।
आर्थिक उपलब्धियों का किया जिक्र
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती का भी उल्लेख किया। उन्होंने लिखा कि, 'देश में नए प्लांट्स और फैक्ट्रियां बन रही हैं, और 401K (रिटायरमेंट सेविंग्स) अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं।”' हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह योजना कब और कैसे लागू होगी।
अमेरिकी वित्त सचिव का बयान
इससे पहले अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने अगस्त में एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रशासन का ध्यान $38.12 ट्रिलियन के राष्ट्रीय कर्ज को कम करने पर है, जिसके लिए टैरिफ राजस्व का उपयोग किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में जांच जारी
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट यह जांच कर रही है कि क्या ट्रंप ने अपनी कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए अत्यधिक व्यापक टैरिफ लगाए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि यह जांच 'निराधार' है और टैरिफ उनकी सबसे शक्तिशाली आर्थिक रणनीति है। ट्रंप के मुताबिक, 'हम टैरिफ से ट्रिलियंस डॉलर कमा रहे हैं, यही नीति अमेरिका को मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध बना रही है।'
