यूक्रेन ने कर्नल की हत्या का लिया बदला, खोजकर मार गिराए रूसी एजेंट
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 02:05 PM (IST)

International Desk: कीव से आई बड़ी खब यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने अपने ही एक सीनियर अधिकारी की हत्या के शक में रूसी एजेंटों को ढूंढकर मार गिराया ।SBU ने बताया कि संदिग्ध एजेंटों ने गिरफ्तारी के दौरान विरोध किया और मुठभेड़ में ढेर हो गए। SBU ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया, जिसमें दो शव सड़क पर पड़े नजर आए।
मरने वालों में एक पुरुष और एक महिला शामिल बताए जा रहे हैं। इन दोनों पर आरोप था कि इन्होंने SBU कर्नल इवान वोरोनिच की दिनदहाड़े हत्या की थी। वोरोनिच रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी इलाकों में सीक्रेट ऑपरेशंस को संभालते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल रूस के कुर्स्क इलाके में यूक्रेन की घुसपैठ को भी उन्होंने प्लान किया था। यूक्रेन के इस एक्शन के बाद रूस ने खेरसॉन और दोनेत्स्क पर ड्रोन हमले कर दिए।
यूक्रेन की वायुसेना ने बताया रूस ने शनिवार रात 60 ड्रोन दागे जिनमें से 20 को मार गिराया और 20 को जाम कर दिया गया। इन हमलों में 4 नागरिक मारे गए और 13 घायल हुए हैं। SBU का दावा और रूस की जवाबी बमबारी साफ संकेत है कि यूक्रेन और रूस के बीच जासूसी जंग और तेज होने वाली है। रूस इस ऑपरेशन से बौखलाया है और अब और बड़ा हमला कर सकता है। पश्चिमी देश पहले ही यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम देने की तैयारी में हैं।