यूक्रेन ने एक रात में रूस पर दागे रिकार्ड 337 ड्रोन, रूसी सेना ने हवाई हमले में सारे मार गिराए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:17 PM (IST)

International Desk: रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि हवाई सुरक्षा प्रणाली ने रात भर में 10 रूसी क्षेत्रों में 337 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। यह तीन साल में रूस पर यूक्रेन का सबसे बड़ा ड्रोन हमला माना जा रहा है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल रूस के साथ तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने को लेकर सऊदी अरब में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक से मिलने वाला है।


 ये भी पढे़ंः- रमजान दौरान मुस्लिम देश में महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार, सड़कों पर निर्वस्त्र कर दौड़ाया, रेप के बाद हत्या
 

सबसे अधिक 126 ड्रोन यूक्रेन की सीमा के पार कुर्स्क क्षेत्र में मार गिराए गए। इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर यूक्रेन की सेना का नियंत्रण है तथा 91 ड्रोन मॉस्को क्षेत्र में मार गिराए गए। इसके अलावा यूक्रेन की सीमा से सटे बेलग्रोद, ब्रायंस्क और वोरोनिश तथा रूस के काफी अंदर स्थित कलुगा, लिपेत्स्क, निज़नी नोवगोरोद, ओर्योल और रियाज़ान जैसे क्षेत्रो में भी ड्रोन मार गिराए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News