ब्रिटेन ने ट्रक में मारे गए लोगों की पहचान के लिए दस्तावेज भेजे

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 04:17 PM (IST)

बीजिंगः ब्रिटेन ने लंदन के पास एक ट्रक में मृत मिले करीब 39 लोगों की शिनाख्त के लिए दस्तावेज वियतनाम भेजे हैं। वियतनाम ने सोमवार को बताया कि इस तरह की आशंका है कि मृतकों में अधिकतर वियतनाम के नागरिक हैं। दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड के एस्सेक्स में एक रेफ्रिजरेटर कंटेनर में बुधवार को आठ महिलाओं और 31 पुरुषों के शव मिले थे। उनकी शिनाख्त चीन के नागरिक के तौर पर की गई थी।

 

मगर वियतनाम के कई परिवारों ने आशंका जताई है कि कुछ मृतक उनके परिजन हो सकते हैं। अधिकारियों ने वियतनाम के नघे एन और हा तिन्ह प्रांतों के परिवारों के डीएनए नमूने लेने शुरू कर दिए जहां से अधिकतर पीड़ित आए थे। सोमवार को वियतनाम और ब्रिटेन ने दस्तावेज भेजे हैं ताकि शवों की पहचान हो जाए। माना जाता है कि उनके पास फर्जी पासपोर्ट थे। सरकार की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, उप विदेश मंत्री बुई थान्ह सन ने कहा है कि ब्रिटेन ने एस्सेक्स में ट्रक में हुई मौतों के सिलसिले में दस्तावेज भेजे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News