ब्रिटेन, रूसी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा: थेरेसा मे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 09:35 PM (IST)

लंदन: रूस पर अपने पूर्व जासूस को जहर देने का आरोप लगाते हुए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को कहा कि उनका देश उसकी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा। 

दोनों के रिश्तों में घुल रही कड़ुवाहट के बीच ब्रिटेन ने रूस को उसके पूर्व जासूस सर्गेइ स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया को जहर देने के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए दी गई समय-सीमा समाप्त होने पर उसके 23 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। रूस इसमें अपना हाथ होने से इंकार किया है। 

प्रधानमंत्री मे ने संसद को बताया,‘‘मंगलवार रात मैंने रूस के राजदूत के हवाले से दिया जा रहा यह बयान सुना कि रूस ऐसा देश नहीं है, जो अल्टीमेटम स्वीकार करे। मैं कह सकती हूं ... ब्रिटेन भी ऐसा देश नहीं है, जो धमकियों को बर्दाश्त करें और हम उनका डटकर सामना करेंगे।‘‘ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News