उ. कोरिया के लगातार मिसाइल छोड़े जाने पर ब्रिटेन ने जताई चिंता

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 01:30 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन ने उत्तर कोरिया की ओर से लगातार मिसाइल छोड़े जाने पर चिंता जताते हुए उससे अमेरिका के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता में शमिल होने की अपील की है। उत्तर कोरिया ने गत 25 जुलाई से अब तक छह मिसाइल छोड़े हैं। ब्रिटेन ने उत्तर कोरिया द्वारा शुक्रवार को दो मिसाइलें छोड़े जाने के बाद एक बयान जारी कर उससे अमेरिका के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता में शमिल होने की अपील की। 

एशिया एवं प्रशांत महासागरीय मामलों के मंत्री हीथर व्हीलर ने कहा , ‘‘ उत्तर कोरिया द्वारा लगातार तथा 16 अगस्त को दो बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ा जाना चिंता का विषय है और यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन भी है। हम परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में अमेरिका के साथ वार्ता के लिए उत्तर कोरिया से अपील करते हैं , जिसके लिए  डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन ने 30 जून को हुई मुलाकात के दौरान सहमति जताई थी। ''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News