अब विदेश जाने के लिए नहीं होगी पासपोर्ट की जरुरत!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2016 - 06:02 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की एक कंपनी एक एेसी नई प्रौद्योगिकी पर काम कर रही है जो आव्रजन स्थलों पर आपको अपने स्मार्टफोन के उपयोग की इजाजत देकर कागजी पासपोर्ट के समापन का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं।  दुनिया में पासपोर्ट संंबंधी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी और ब्रिटिश बैंकनोट प्रिंटर डि ला रुए ने पासपोर्ट को सीधे स्मार्टफोन में ही फिट कर देने की योजना की घोषणा की है।   
 
‘द टाईम्स’ ने खबर दी है कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी मार्टिर सुथरलैंड ने कहा कि कंपनी ने सुरक्षित फोन आधारित सूचना देने की परियोजना शुरु की है जो आव्रजन स्थलों पर काम करेगा। पासपोर्ट आखिरी समय में निश्चित रुप से रखे जाने वाले गैर डिजिटल दस्तावेजों में से एक है। वैसे एयरलाइन टिकट पहले से ही फोन में पहुंचा दिए जाने लगेे हैं।  
 
डि ला रुए के लिए अहम बात होगी पहचान प्रोद्योगिकी को डिजिटल प्रारुप में ढालना और सरकारों से उसे मंजूरी मिलना। मियामी और अटलांटा में हवाई अड्डों पर प्रयोग के तौर पर इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है। वैसे कंपनी के अनुसार कागजविहीन पासपोर्ट अभी प्रारंभिक चरण में है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News