मैनचेस्टर हमला: भारतीय कैब ड्राइवर ने अफरा-तफरी के बीच कायम की मिसाल

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 06:06 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रांडे के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 59 अन्य लोग घायल हो गए। ब्रिटेन में हुई अब तक की सर्वाधिक भयावह आतंकी घटनाओं में से एक इस विस्फोट में बच्चों और किशोरों के भी मारे जान की आशंका है क्योंकि पॉप स्टार के प्रशंसकों में युवाओं की संख्या अधिक है।

इधर-उधर भाग रहे थे लोग
इस धमाके से जहां एक ओर चीख-पुकार मची थी, अफरा-तफरी के बीच लोग इधर-उधर भाग रहे थे ऐसे में भारतीय मूल के एक सिख कैब ड्राइवर ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की जिसे सुनकर सभी को गर्व महसूस होगा। इस कैब ड्राइवर ने अपनी कैब से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहा था। कैब ड्राइवर ने अपनी कार पर एक कागज चिपकाया जिसपर लिखा था, यह कैब जरूरतमंदों के लिए बिल्कुल मुफ्त है। वहां मौजूद मीडिया ने भी इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News