अमेरिका में 1.4 ट्रिलियन डॉलर निवेश करेगा UAE, ट्रम्प से मुलाकात के बाद बड़ी घोषणा
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 10:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अमेरिका में 1.4 ट्रिलियन डॉलर के निवेश का फैसला किया है। यह निवेश अगले 10 वर्षों के लिए किया जाएगा।
AI, सेमीकंडक्टर्स और ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश
यूएई के शीर्ष अधिकारियों ने इस सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह प्रतिबद्धता जताई गई। इस नए निवेश ढांचे के तहत एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, सेमीकंडक्टर्स, ऊर्जा और अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्रों में भारी निवेश किया जाएगा।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा बढ़ावा
यूएई का यह निवेश अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उसकी मौजूदा भागीदारी को और मजबूत करेगा। यह निवेश तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों में नई संभावनाएं खोलेगा, जिससे अमेरिका और यूएई के बीच आर्थिक संबंध और गहरे होंगे।