UAE जुलाई 2020 में मंगल पर भेजगा अपना पहला अंतरिक्ष यान

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 01:19 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने घोषणा की है कि वह जुलाई 2020 में दुनिया के पहले अंतरिक्ष यान ‘होप प्रोब’ को लॉन्च करेगा। ‘होप प्रोब’ संयुक्त अरब अमीरात का महत्वाकांक्षी मिशन है, इस मिशन के तहत अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह के लिए भेजा जाएगा। अंतरिक्ष कार्यक्रम एमिरेट्स मार्स मिशन (EMM) का उद्देश्य मंगल ग्रह पर मौसम संबंधी जानकारी एकत्र करना और हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों के नुकसान के कारणों का अध्ययन करना है।

 

UAE स्पेस एजेंसी (UAESA ) और मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर (MBRSC ) द्वारा हाल ही में जारी एक संयुक्त प्रेस बयान के अनुसार, यदि मिशन सफल रहा, तो लाल ग्रह के वायुमंडल की तस्वीर लेने वाला यह पहला अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रम बन जाएगा। इस मिशन के बाद यूएई मंगल ग्रह के लिए मिशन भेजने वाला पहला अरब तथा मुस्लिम देश बन जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News