ट्रंप सरकार का आदेश ठुकराया, भारतवंशी अमरीकी अटॉर्नी भरारा बर्खास्त

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 11:47 AM (IST)

वॉशिंगटनः भारतीय मूल के अमरीकी अटॉर्नी प्रीत भरारा को शनिवार  को ट्रंप प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया। उन्होंने ओबामा प्रशासन के दौरान नियुक्त किए गए 46 अधिवक्ताओं (अटॉर्नी) से इस्तीफे मांगने के आदेश के बाद अपना पद छोड़ने से इंकार कर दिया था जिसके बाद ट्रंप प्रशासन ने यह कदम उठाया। भरारा ने सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयार्क के अपने अधिकार क्षेत्र का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैंने इस्तीफा नहीं दिया। कुछ क्षणों पहले मुझे बर्खास्त कर दिया गया।

एस.डी.एन.वाई. का अमरीकी अटॉर्नी होना मेरे पेशेवर जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहेगा।’’ 48 वर्षीय भरारा से कार्यवाहक डिप्टी अटॉर्नी जनरल ने तत्काल इस्तीफा देने को कहा था। भरारा ने नवंबर में ट्रंप की चुनावी जीत के बाद उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि ट्रंप ने भरारा को उनके पद पर बने रहने को कहा है।

सी.एन.एन. ने न्यूयार्क के सीनेटर चार्ल्स शूमर के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि शूमर अमरीकी अधिवक्ताओं से, खासतौर पर भरारा से, इस्तीफे के लिए किए गए अनुरोधों की खबरों को सुनकर ‘व्यथित’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने मुझे नवंबर में फोन किया था और आश्वासन दिया था कि वह चाहते हैं कि भरारा सदर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए अमरीकी अटॉर्नी पद पर बने रहें।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News