हैतांग तूफान की चपेट में चीन, 2 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 05:56 PM (IST)

बीजिंग: चीन के पूर्वी फुजियान प्रांत में हैतांग तूफान आने से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान वहां से अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
PunjabKesariसमाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक,हैतांग इस साल का दसवां तूफान है, जो कल ताइवान के द्वीप पर स्थित पिंगटुंग में कल शाम 4.40 बजे पहुंचा।
PunjabKesariमौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान 18 मीटर प्रति सेकंड की अधिकतम गति से पहुंचा। इससे पहले कल सुबह 6 बजे सुबह उसी शहर में नेसट तूफान भी आया था। इन दो तूफानों की वजह से प्रांत में आंधी-तूफान के साथ ही भारी बारिश शुरू हो गई है। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News