फिलीपींस के बाद वियतनाम में ‘बुआलोई’ का कहर, 20 लोगों की मौत व हजारों बेघर

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:11 AM (IST)

International Desk:  चक्रवात ‘बुआलोई' उम्मीद से भी तेज गति से बढ़ते हुए सोमवार तड़के वियतनाम के तट से टकराया। इससे पहले रविवार को ही देश के मध्य और उत्तरी प्रान्तों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका था। यह तूफान उत्तरी तटीय प्रान्त हा तिन्ह में आया और मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि यह भीतरी इलाकों की ओर बढ़ेगा, फिर उत्तर-पश्चिम की ओर हा तिन्ह और पड़ोसी न्घे आन के पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ बढ़ते हुए कमजोर हो जाएगा।

 

अधिकारियों ने बताया कि ‘बुआलोई' के कारण शुक्रवार से अब तक मध्य फिलीपीन में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से ज्यादातर मौतें डूबने और पेड़ गिरने के कारण हुई हैं। इस तूफान के कारण कई कस्बों और शहरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और लगभग 23,000 परिवारों को 1,400 से अधिक आश्रय स्थलों में जाना पड़ा। वियतनाम में इस तूफान के प्रभाव से 133 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने, एक मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने और भारी वर्षा होने की आशंका है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है।

 

खबरों के अनुसार तूफान की वजह से 3,47,000 से अधिक परिवारों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है। तेज हवाओं के कारण राजमार्ग के किनारे लगी लोहे की चादर वाली छतें उठ गईं और कंक्रीट के खंभें गिर गए। नागर विमानन प्राधिकरण ने कहा कि डा नांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित चार तटीय हवाई अड्डों पर संचालन निलंबित कर दिया गया है और कई उड़ानों का समय बदल दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News