स्कूल में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत, हमलावर मौके से फरार

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 05:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  ब्राजील के उत्तर-पूर्वी राज्य सेअरा (Ceará) के सोब्राल (Sobral) शहर में गुरुवार को एक स्कूल के बाहर हुई गोलीबारी में दो किशोरों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी राज्य की सार्वजनिक सुरक्षा और सामाजिक रक्षा विभाग (Secretariat of Public Security and Social Defence) ने दी।

स्कूल के बाहर से चली गोलियां

पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावरों ने स्कूल के बाहर फुटपाथ से गोलीबारी शुरू कर दी। यह फायरिंग स्कूल की पार्किंग में मौजूद लोगों पर की गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

गोलीबारी में पांच लोग घायल हुए, जिनमें से दो किशोरों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मृतक और घायल स्कूल के छात्र थे या नहीं।

ड्रग्स से जुड़ा हो सकता है मामला

पुलिस को मौके से नशीले पदार्थ, एक इलेक्ट्रॉनिक तौलने की मशीन और पैकिंग सामग्री मिली है। इससे आशंका जताई जा रही है कि यह हमला ड्रग्स से जुड़े किसी आपराधिक गिरोह से संबंधित हो सकता है। हालांकि, अभी जांच जारी है और आधिकारिक तौर पर कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।

राज्यपाल का बयान: "असहनीय और गंभीर घटना"

सेअरा के राज्यपाल एलमैनो डे फ्रीटास (Elmano de Freitas) ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे एक "बहुत गंभीर और असहनीय घटना" बताया और कहा कि इस तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।  फ्रीटास ने कहा, "हम अपने स्कूलों और समुदायों में इस तरह की हिंसा को कभी स्वीकार नहीं करेंगे,"। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मामले की गहन जांच का भरोसा दिलाया।

जांच जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई

पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, सोब्राल क्षेत्र के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News